Banswara// गूगल पर आईडी बनाकर पैसे ठगने वाले आरोपी को बांसवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के अरथूना पुलिस की बड़ी कार्रवाई गूगल पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
गूगल पर फर्जी आईडी बनाकर कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने को लेकर कर रहा था ठगी
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश में अरथुना पुलिस ने की कार्रवाईअरथुना sho प्रकाश मीणा ने मोटा गांव थाना में नागलसेल गांव में छापेमारी कीपुलिस ने छापेमारी मे एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दे मोटागांव थाना के नागलसेल नयन पाटीदार को गिरफ्तार कियापुलिस ने छापेमारी मे नयन के कमरे से 19 लाख 60 हजार आठ सौ नगद रुपए , 10 मोबाईल, 14 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक पेन कार्ड एक बैंक पास बुक और एक चेक बुक बरामद की, अरथूना पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/