BANSWARA // लापता व्यापारी का अब तक नहीं सुराग

बांसवाड़ा जिले के मोटागांव क्षेत्र से लापता दो व्यापारियों का मामला लगातार रहस्यमयी होता जा रहा है। सोमवार से लापता व्यापारी सुरेश सोनी का शव गुरुवार को माही नदी से बरामद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने लसाड़ा पुल के पास माही नदी में से व्यापारियों की कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, लेकिन कार से कोई शव नहीं मिला।

अब तक दूसरे व्यापारी हर्षित शर्मा का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने 50 सदस्यीय टीम गठित कर तलाशी अभियान को तेज कर दिया है। बावजूद इसके, हर्षित का लापता रहना इस पूरे मामले को और पेचीदा बना रहा है।
घटना से स्थानीय व्यापारिक वर्ग और लोगों में गहरी चिंता का माहौल है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
RAJSAMAND // राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
TONK // राजस्थान मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का टोंक दौरा