BANSWARA // प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की

बांसवाड़ा जिले में प्रस्तावित न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित है। इसी को लेकर आज वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा बांसवाड़ा में यह अत्याधुनिक न्यूक्लियर पॉवर प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जो राज्य और देश की ऊर्जा क्षमता को मजबूती देगा।इस संबंध में आज संभागीय आयुक्त (उदयपुर रेंज) एवं पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), उदयपुर रेंज ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल पर चल रहे अस्थायी निर्माण, सुरक्षा बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, और जनसमूह के प्रवेश व निकास मार्गों की भी समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों को अपने कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BANSWARA // मानगढ़ धाम सड़क धंसने से 20 हजार लोग प्रभावित
BARI // प्रशांत शर्मा बने विकसित भारत संकल्प संस्थान के प्रदेश सह-संयोजक