BANSWARA // तेज बारिश से मानगढ़ पहाड़ी पर बनी सड़क करीब 1 किलोमीटर तक धंस गई, कार खाई में गिरी

बांसवाड़ा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने बड़ा नुकसान किया है। शनिवार रात मानगढ़ धाम की पहाड़ी से गुजरने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर तक धंस गई। यह सड़क राजस्थान के आनंदपुरी को गुजरात के संतरामपुर से जोड़ती थी।
सड़क धंसने से एक ईको कार भी खाई में जा गिरी, हालांकि कार चालक समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। यह घटना राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से महज 300 मीटर दूर गुजरात सीमा में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क धंसने से दोनों ओर के करीब 15 गांवों के 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। अब उन्हें करीब 7 किलोमीटर लंबा दूसरा रास्ता इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह धंसी हुई सड़क मानगढ़ धाम और पहाड़ी के ऊपर से गुजरते हुए गुजरात से जोड़ती थी, जबकि दूसरा रास्ता पहाड़ी के निचले हिस्से से गुजरता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सड़क धंसने की जानकारी मिलते ही गुजरात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ओर से आवागमन बंद करा दिया। सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BARI // प्रशांत शर्मा बने विकसित भारत संकल्प संस्थान के प्रदेश सह-संयोजक
BARI // विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने किया अपना घर आश्रम का दौरा
TONK // टोंक में इंद्रध्वज महामंडल का समापन विश्वशांति महायज्ञ व रथयात्रा के साथ