BANSWARA // सरदार पटेल जयंती महारैली की तैयारियों को लेकर अर्थुना में हुई बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन

बांसवाड़ा जिले की श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना अर्थुना की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन एंजेल किड्स स्कूल लौकिया में किया गया जिसमे राष्ट्रीय, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी और विभिन्न गांवों के समाज जन उपस्थित रहे । बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मसोटिया , राष्ट्रीय संरक्षक अनारेंग कोहाला,जिला अध्यक्ष चंद्रकांत जौलाना, जिला संयोजक जगदीश चौखला, स्थानीय उपसरपंच पंकज पाटीदार लौकिया,संगठन मंत्री मणिलाल परतापुर, केरेंग जी चौखला व जालमसिंह भचडिया जिला मंत्री हिमाशु जौलाना के आतिथ्य में संपन्न हुई।

जिसमे गोपाल पाटीदार कोटड़ा ने संगठन स्तर पर आने वाली कठिनाइयों व निस्तारण पर विचार व्यक्त किए, वही जगदीश चौखला ने संगठन के कार्यो व लक्ष्यों को स्पष्ट किया और अनारेंग कोहला ने संगठन की मजबूती पर व मणिलाल परतापुर ने युवाशक्ति के जागरण पर विचार रखे, विनोद मसोटिया ने संगठन द्वारा पीछले वर्षों में किए गए समाज हित के साहसिक कार्यो पर विचार रखे और पाटीदार समाज के सशक्तिकरण पर बल दिया। साथ ही बैठक में चंद्रकांत जौलाना ने सभी युवाओं बुजुर्गों मातृशक्ति से 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती पर जिला मुख्यालय बांसवाड़ा पर आयोजित महारैली में आने का आह्वान किया।
बता दे बैठक का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल जयंती पर अधिकाधिक समाज जनों को विशाल महारैली में आने हेतु जाग्रत करना और अरथूना ब्लॉक की नयी कार्यकारिणी का गठन करना था । ब्लॉक अरथुना के नए अध्यक्ष हेमंत पाटीदार कोटड़ा को मनोनीत किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बासंवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट