BANSWARA // अरथूना में ईद मिलादुन्नबी: सर्व समाज के प्रबुद्धजन हुए सम्मानित, एकता का दिया संदेश

बांसवाड़ा जिले के अरथूना में अंजुमन इस्लामिया मुस्लिम समाज की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम के 1500वें जन्मदिन पर किया गया, जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध महानुभावों का स्वागत एवं सम्मान हुआ।

समारोह में मुस्लिम समाज कमेटी की ओर से सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज भाई पाटीदार, विशिष्ट अतिथि सरपंच धुलाराम खराड़ी और अध्यक्षता अंजुमन सदर सलीम खान ने की। कार्यक्रम में सर्व समाज से राजू भाई पडियार, नरेश जी मेहता, राजमल जी सोनी, डॉ. वलवीर जी खांट, छगन जी डबगर, लालजी भाई, तेजस दर्जी, भंवरलाल कलाल, कचराजी खांट, रीगल मेहता, रणवीरसिंह जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज से नायब सदर मजनू शेख, जनरल सेक्रेटरी सलीम मोहम्मद मंसूरी, मालियत सेक्रेटरी अशफाक मोहम्मद, एडवोकेट वसीम खान, 104 गांव के सदर रईस खान पठान, उपसदर रियाज शेख़, बरकत खान, इकरार अली, अब्दुल कमाल खान, शमशेर खान, वाहिद शेख, इदरीश शेख और शाहरुख सहित कई लोग उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा के अरथूना से अब्दुल कमाल की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में तेज बहाव में फंसी कार, ग्रामीणों की बहादुरी से बचीं दो जानें