BANSWARA // सज्जनगढ़ में झकोडिया पुल पर बहने लगी कार, ग्रामीण युवाओं ने पानी में कूदकर पिता-पुत्र को बचाया

बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ कस्बे में मूसलाधार बारिश के चलते आसपास के नदी-नाले उफान पर आ गए। इसी दौरान कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर झकोडिया पुल पर पानी का तेज बहाव जारी है । बावजूद इसके, बिजली विभाग में कार्यरत एक बाबू अपने रिश्तेदार संबंधी के साथ अल्टो कार से पुल पार करने की कोशिश करने लगा।

तेज बहाव के बीच कार पानी में उतरते ही संतुलन खो बैठी और बहने लगी। कार में दोनों पिता-पुत्र फंसे रह गए। गनीमत रही कि उसी समय पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने हालात भांप लिए और शोर मचाकर तुरंत मदद को दौड़े। कुछ युवाओं ने बिना समय गंवाए जान जोखिम में डालते हुए पानी में छलांग लगाई और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
स्थानीय ग्रामीणों की बहादुरी और तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। प्रशासन ने युवाओं की सराहना की है और उन्हें सम्मानित करने की संभावना जताई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // नापासर में शव यात्रा गंदे पानी से गुज़री, नगर पालिका की लापरवाही उजागर