BANSWARA // बांसवाड़ा में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर क्षेत्र में निकाली पुलिस व स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली

बांसवाड़ा में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर क्षेत्र में निकाली पुलिस व स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली,बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई, गढ़ी के पीएम विद्यालय से गढ़ी डिप्टी सुदर्शन पालीवाल ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,
वही रैली में गढ़ी थाने के एसआई लक्ष्मण लाल,गढ़ी थाने का जाप्ता ,पीएम विद्यालय के संस्थाप्रधान दिनेश चंद्र जैन,स्थानीय संघ गढ़ी के स्काउट गाइड, के रमणलाल सहित गढ़ी के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल रही, रैली के माध्यम से लोगो को साइबर अपराधो से बचने के तरीके बताए, साथ ही ऑनलाइन गेम्स ,लॉटरी स्कैम, ई केवाईसी अपडेट,एव निवेश घोटालों जैसी स्किमो से सावधान रहने को लेकर के जागरूक किया
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट