BANSWARA // 275 जगह दबिश, 86 अपराधी गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के 20 थानों की 72 टीमों के 324 पुलिस कर्मियों ने 26 अगस्त को ऐरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत 275 जगहों पर दबिश दी और 86 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई SP सुधीर जोशी के निर्देश में और राजस्थान पुलिस महानिदेशक के आदेशों के पालन में की गई।

SP ने बताया कि कार्रवाई के दौरान थाना कोतवाली से 2 स्थाई वारंटी, थाना सदर से आबकारी अधिनियम में 1 प्रकरण दर्ज कर 1 वांछित अपराधी और 2 स्थाई वारंटी सहित चार गिरफ्तार किए गए।

अन्य थानों में कार्रवाई के क्रम में थाना दानपुर से 6, थाना आबांपुरा से 5, राजतलाब से 2, महिला थाना से 2, गढ़ी से 4, अरथूना से 6, लोहारिया से 2, कुशलगढ़ से 6, पाटन से 5, सज्जनगढ़ से 3, कैसारवाड़ी से 4, कालिंजरा से 3, सल्लोंपट से 16, आनंदपुरी से 7, खेमेरा से 1, भुंगाड़ से 3, घटोल से 3 और मोटा गांव से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
KHANDAR // खण्डार में गणपति महोत्सव का आगाज
BANSWARA // बांसवाड़ा में श्मशान घाट की कमी से ग्रामीण परेशान