BANSWARA // माही बांध खुलने से संगमेश्वर महादेव मंदिर डूबा

BANSWARA

BANSWARA // बांसवाड़ा-डूंगरपुर संगम स्थल का संगमेश्वर महादेव मंदिर माही बांध के गेट खुलने से जलमग्न

BANSWARA
BANSWARA

महादेव की जल समाधि 8 माह बाद होंगे दर्शन बांसवाड़ा-डूंगरपुर की सीमा और गुजरात की बॉर्डर पर अनास, जाखम और माही के संगम स्थल पर बिराजे संगमेश्वर महादेव श्रावण माह के अंतिम दिन शनिवार को भक्तों को दर्शन देने के बाद जल समाधि में चले गए।

BANSWARA
BANSWARA

चीखली-आनंदपुरी के बीच भेसाव गांव के पास स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर माही बांध के गेट खुलने की वजह से जलमग्न हो गया। अब 8 माह बाद गर्मी में दर्शन हो पाएंगे। यह क्षेत्र गुजरात के कडाणा बांध का बेकवाटर भी कहलाता है।

जिसका जलस्तर जब 400 फीट से कम होता है, तब यह मंदिर दर्शन के लिए खुलता है। मंदिर की शिल्पकला इस तरह से है कि 8 माह तक पानी में डूबे रहने के बावजूद शिवालय को कोई नुकसान नहीं होता है। मंदिर को ईंटों व पत्थरों के ऊपर चूने की कलाई से शिल्पकारी की गई है।

https://x.com/rajsthan15735

संगमेश्वर मन्दिर में पानी नहीं होने पर होली से दो दिन पहले आमलि का मेला लगता मंदिर में पानी होता है तो पास में भेसाव में मेला लगता है जहां पर गुजरात एमपी से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

बाँसवाड़ा के अरथूना से अब्दुल कमाल कि रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

SAWAI MADHOPUR // बनास नदी उफान पर, पुल डूबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *