BANSWARA// बखतपुरा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

विद्यार्थियों और भामाशाहों का हुआ सम्मान
बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बखतपुरा में 15 अगस्त का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल कटारा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यप्रकाश मेहता और मुकेश गर्ग मौजूद रहे।
संस्था प्रधानाचार्य मनीलाल ताबियार ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय परिवार के उत्कृष्ट कार्य हेतु सभी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और कलम भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों और प्रवेश द्वार निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भामाशाहों की ओर से विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए 75 हज़ार रुपये की घोषणा की गई। वहीं व्याख्याता गजेन्द्र ताबियार ने 21 हज़ार और प्रधानाचार्य मनीलाल ताबियार ने 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जगदीश पाटीदार, बदामीलाल बामनिया, तेजसिंह, पवन पुरी, प्रकाश बुनकर, रमेश डोडियार, शंभूगिरी और बदी बाई शामिल रहे। इस अवसर पर मुकेश गर्ग और सूर्यप्रकाश मेहता ने अपने विचार व्यक्त किए, जबकि कार्यक्रम का संचालन पवन पाटीदार ने किया।
बांसवाड़ा अरथूना से अब्दुल कमाल कि रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BANSWARA // गढ़ी विधायक कैलाश मीणा को सौंपा ज्ञापन, टोल शुल्क में छूट की मांग
BARAN // कवाई का बड़ा तालाब गंदगी से बना नरक, प्रशासन मौन
SAWAI MADHOPUR // खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा की तिरंगा रैली