BANSWARA // स्थानीय लोगों ने टोल वसूली को बताया अन्यायपूर्ण, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा में बने टोल नाका से स्थानीय लोग काफी परेशान नज़र आ रहे है। टोल नाका से परेशान हो कर लोगो ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। स्टेट हाईवे-10 ए पर बने आंजना स्थित टोल प्लाजा के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिस से आंजना, अरथूना, बोरी, बस्सी, कोटड़ा सहित आसपास के करीब दर्जनभर गांवों के लोगों ने SDM कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और टोल वसूली पर आपत्ति जताई।

बता दे लोग केवल 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, फिर भी उन्हें पूरा शुल्क देना पड़ रहा है, और यह लोगो को अन्यायपूर्ण नज़र आता है।
धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के लिए प्रधान राजू मईडा, कुलदीप पंड्या, डॉ. बलवीर खाट, घानेवा सरपंच राकेश तबियार, केसरपुरा सरपंच पंकज ताबियार, पांचवड़ा उपसरपंच इंद्रजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र रोत, पूर्व उपप्रधान शैलेंद्र शुक्ला, भाजपा नेता पंकज पाटीदार, मंडेला सरपंच गणेश डामोर, तेजस दर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
