BANSWARA // बांसवाड़ा: परतापुर गढ़ी में फर्जी पट्टों पर हो रही रजिस्ट्री, पंचायतों ने नहीं दिए कोई पट्टे

BANSWARA

BANSWARA // गढ़ी नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी पट्टों का खेल! पंचायतों ने नहीं दिए पट्टे, फिर भी तहसील में हो रही रजिस्ट्री

BANSWARA
BANSWARA

बांसवाड़ा जिले मे परतापुर गढ़ी नगर को पालिका बनने पर भू माफिया सक्रिय हो गए विगत दिनों गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी तहसीलदार भगवती लाल जैन पर फर्जी पट्टों पर रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया था।

BANSWARA
BANSWARA

वहीं तहसीलदार ने भी विधायक कैलाश मीणा पर फर्जी तरीके से अपने बेटे के नाम रजिस्ट्री करने की शिकायत जिला कलेक्टर को की थी इसी मामले को लेकर जांच शुरू की तो ग्राम पंचायत खैरान का पाडा व बेडवा का कुछ हिस्सा नगर पालिका में आया जो हिस्सा नगर पालिका में आया है उसको लेकर नगर पालिका ने दोनों पंचायत द्वारा रिकॉर्ड मांगने पर दोनों ग्राम पंचायत द्वारा नगर पालिका को बताया कि ग्राम पंचायत बेडवा व ग्राम पंचायत खेरन का पाड़ा द्वारा किसी प्रकार का कोई पट्टा जारी नहीं किया है।

BANSWARA
BANSWARA

जबकि तहसील में उक्त दोनों ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए कई पट्टों की रजिस्ट्री हो चुकी है सवाल यह है कि एक और ग्राम पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कोई पट्टा जारी नहीं किया गया है और दूसरी और ग्राम पंचायत के ही पट्टे पर तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री हो रही है तो यह पट्टे आए कहां से जब ग्राम पंचायत में पट्टा जारी ही नहीं किया है तो साफ है कि भूमफिया फर्जी तरह से पट्टा जारी कर रजिस्ट्री करवा रहे हैं।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

ALWAR // भर्तृहरि लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *