BANSWARA // गढ़ी नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी पट्टों का खेल! पंचायतों ने नहीं दिए पट्टे, फिर भी तहसील में हो रही रजिस्ट्री

बांसवाड़ा जिले मे परतापुर गढ़ी नगर को पालिका बनने पर भू माफिया सक्रिय हो गए विगत दिनों गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी तहसीलदार भगवती लाल जैन पर फर्जी पट्टों पर रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया था।

वहीं तहसीलदार ने भी विधायक कैलाश मीणा पर फर्जी तरीके से अपने बेटे के नाम रजिस्ट्री करने की शिकायत जिला कलेक्टर को की थी इसी मामले को लेकर जांच शुरू की तो ग्राम पंचायत खैरान का पाडा व बेडवा का कुछ हिस्सा नगर पालिका में आया जो हिस्सा नगर पालिका में आया है उसको लेकर नगर पालिका ने दोनों पंचायत द्वारा रिकॉर्ड मांगने पर दोनों ग्राम पंचायत द्वारा नगर पालिका को बताया कि ग्राम पंचायत बेडवा व ग्राम पंचायत खेरन का पाड़ा द्वारा किसी प्रकार का कोई पट्टा जारी नहीं किया है।

जबकि तहसील में उक्त दोनों ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए कई पट्टों की रजिस्ट्री हो चुकी है सवाल यह है कि एक और ग्राम पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कोई पट्टा जारी नहीं किया गया है और दूसरी और ग्राम पंचायत के ही पट्टे पर तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री हो रही है तो यह पट्टे आए कहां से जब ग्राम पंचायत में पट्टा जारी ही नहीं किया है तो साफ है कि भूमफिया फर्जी तरह से पट्टा जारी कर रजिस्ट्री करवा रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
ALWAR // भर्तृहरि लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश