BANSWARA // बांसवाड़ा के सेनाला टोल पर ग्रामीणों का हंगामा, अधूरी सड़क पर 125 रुपए की वसूली से भड़के लोग

बांसवाड़ा अरथूना पर स्टेट हाईवे परतापूर से आनंदपूरी का 40 किलोमीटर कि दुरी है अरथूना से परतापूर 18 किमी आंजना से 13 किमी है उसके बिच में सेनाला में टोल बूथ लगाने से ग्रामीणो में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है आंजना से सेनाला 1 किलोमीटर की दूरी वहां पर हमारे खेत हैं हमको साधन लेकर घास लेने भी जाना पड़ता है खेती के टाइम अनाज लेने भी जाना पड़ता है वहां पर हमको टोल बूथ टोल देना पड़ता है।

आंजना से बोरी 5 किलोमीटर की दूरी पर हमें साधन लेकर जाने पर ₹85 का टोल चुकाना पड़ता है सुबह में कहीं एसे टीचर हैं जो स्कूलों में अपने फोर व्हीलर लेकर जाते हैं जिनके लिए रोज की समस्या खड़ी हो गई है वही परतापुर से आनंदपुरी के बीच में आधा अधूरा पड़ा हुआ है छाजा बाईपास पूरा बनना बाकी है जहां तीन से चार किलोमीटर का काम बकाया है वहीं गढी बाईपास बनना बाकी है, उसके बावजूद टोल पर 1 तारीख से वसूली चालू कर दी टोल के 15 किमी के दायरे में बसे गांवों के लोगों ने विरोध कर ना शुरू कर दिया।
परतापुर तक आने-जाने के लिए 125 रुपए का टोल टैक्स लग रहा है महंगा, 161 करोड़ की आधी-अधूरी सड़क पर आंजना टोल प्लाजा पर कम्पनी ने मनमर्जी से वसूला जा रहा है पैसा, लोग बोले घटिया काम का आरोप अधूरा काम, फिर भी टोल वसूली 161 करोड़ रुपए की लागत की आधी अधूरी सड़क पर टोल वसूली शुरु होने से कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप पण्डिया, भूरा लाल सरपंच भुपेंद्र सिह दिलीप सिंह और कहीं लोगों ने टोल पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा के अरथूना से अब्दुल कमाल कि रिपोर्ट
BARAN // कवाई में सावन के अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों की भीड़