BANSWARA // बांसवाड़ा में लड़की भगाने को लेकर बवाल, लठ-हथियार लेकर घर पर हमला, पूरा मकान क्षतिग्रस्त

बांसवाड़ा के गढ़ी से खबर है की अरथूना थाना के गोविंपुरा मे कल शाम को कुछ लोगो ने घर पर हमला कर दिया। हमले से कोलू से ढका घर पूरी तरह शातिग्रस्त हो गया। अरथूना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविन्दपूरा निवासी दिलीप टामटिया पाल से एक लड़की को भगा कर ले गया था।

इस बात से खफा लड़की के परिजनों ने लड़के के घर जाकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ को लेकर गोविन्दपूरा निवासी नरेश ने अरथूना थाना मे रिपोर्ट दीं हे। लठ पत्थर व हथियार से घर पर किया हमला। हमले से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित नरेश ने ललित, बलवीर, शकुंतला सही 10 लोग के खिलाफ दी रिपोर्ट।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस व डीएसटी उत्तर की बड़ी कार्रवाई