BANSWARA // परतापुर चौकी से मात्र 100 मीटर की दुरी पर स्थित जैन मंदिर चोरी हुई

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना की परतापुर चौकी से मात्र 100 मीटर की दुरी पर स्थित जैन मंदिर चोरी हुई। यह घटना बीती रात की है जहाँ चोरो द्वारा परतापुर के बीच बाजार मे स्थित नागदा जैन मंदिर चोरी हुई। मंदिर मे हुई चोरी को लेकर समाज मे जन आक्रोश है। वही बता दे की मंदिर में चोरी पांच दिन मे दूसरी बार हुई। इससे पहले 26 जुलाई को मंदिर में दिन दहाड़े चोरी हुई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरो ने बांसवाड़ा से स्कूटी चोरी की थी स्कूटी गढ़ी के पाराहेड़ा मे छोड़ कर वहां से पल्सर की चोरी उसी पल्सर बाइक से परतापुर जैन मंदिर मे चोरी की। पुलिस द्वारा मामले की जाँच जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
