BANSWARA // अरथुना ब्लॉक के 3 स्कूलों में छत टपकने और जर्जर कमरों की हालत देख तहसीलदार ने जताई चिंता

राजस्थान में हो रहे लगातार स्कूल हादसों के बाद बांसवाड़ा के अरथुना ब्लोक के3 विद्यालयों का तहसीलदार नरेंद्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण करने के बाद बताया की हडमतीया स्कूल के किचन और दो कमरों में छत से पानी टपकता है। जिसमें विद्यालय में कुल 129 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं डोबापाड़ा के स्कूल में नो कमरे है जिसमें दो कमरे जर्जर अवस्था में है। बता दे डोबापाडा स्कूल में कूल 118 बच्चे पढ़ रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा अरथूना से अब्दुल कमाल कि रिपोर्ट