BANSWARA // जयपुर में कानून मंत्री से मिले सरदार पटेल सेना के पदाधिकारी, बोले- सरदार पटेल की जयंती पर हो राजकीय अवकाश

बांसवाड़ा में सरदार पटेल सेना के पदाधिकारी मिले क़ानून मंत्री से और 31 अक्टूबर को अवकाश की रखी मांग। जयपुर में राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के पदाधिकारीगण राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, कानून व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश को लेकर भेट की और उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है।

मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करेंगे साथ ही सहकारिया व नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक को भी मिलकर चर्चा की, इस बीच संगठन प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार मसौटिया, राष्ट्रीय संयोजक, सुनील पटेल नेजपुर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी धताना, प्रदेश प्रचारक डायालाल पाटीदार, जिला संयोजक बांसवाड़ा जगदीश पाटीदार चोखला, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष इंडियालाल पाटीदार , बांसवाड़ा जिला संगठन मंत्री हिमांशु पाटीदार, जोलाना अमरजी भाई घाटोल, वजेग पाटीदार गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष, भगवान पाटीदार घाटोल ब्लॉक सचिव, मानसिंह पटेल सियापुर, विक्रम जी सलूंबर,मुकेश भचड़िया सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर, उदयपुर के कई सैनिक उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BADI // बाड़ी में ततैया अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी, सात उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
BANSWARA // बांसवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान, दो दिनों में 195 आरोपी गिरफ्तार