BANSWARA // बांसवाड़ा में नशे और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का जोरदार एक्शन, 408 जगह दबिश, 195 गिरफ्तारी

बांसवाड़ा पुलिस ने 406 जगह पर दबीश देकर 195 आरोपियों की किया गिरफ्तार। जिला पुलिस ने 26 और 27 जुलाई को जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर नशे, अवैध गतिविधियों और वांछित अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की। 26 जुलाई की शाम 6 से रात 12 बजे तक चले अभियान में सभी वृत्ताधिकारी और थाना अधिकारी अपनी टीमों के साथ नाकाबंदी, पैदल गश्त और चैकिंग में जुटे रहे।

इस दौरान अवैध शराब बेचने वालों, होटलों, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हुई। एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 19 जगह नाकाबंदी की गई, 1243 वाहनों की जांच की गई। शराब पीकर वाहन चलाने पर 14 वाहन जब्त किए और 262 वाहनों का चालान कर 66,300 रुपए जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और उत्पात मचाने पर 4 जनों पर केस दर्ज हुआ। पुलिस एक्ट व बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में 60 से ज्यादा कार्रवाई हुई। इसके अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 6 बजे से एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिलेभर में 65 टीमों के 298 पुलिसकर्मियों ने 408 स्थानों पर दबिश दी। इसमें हत्या, लूट, डकैती, एनडीपीएस, आम्स, खनन और अन्य मामलों में कुल 195 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BADI // अपना घर महिला इकाई ने हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया