BANSWARA// औद्योगिक क्षेत्र ठिकारिया की आवासीय कॉलोनी मे 5 व्यवसायिक और 10 घरेलु गैस सिलेंडर किये जप्त , 6 माह से हो रहा था अवैध कारोबार

खबर बांसवाड़ा से है जहाँ घरेलु से कोमर्शियल गैस सिलेंडर मे अवैध रिफिलिंग हो रही थी। जहाँ रसद विभाग टीम ने औद्योगिक क्षेत्र ठिकारिया की आवासीय कॉलोनी मे 5 व्यवसायिक और 10 घरेलु गैस सिलेंडर किये जप्त।
बता दे की एलपीजी पर अवैध रूप से प्रति किलो 30 रुपए की कमाई कर आसपास एक दर्जन से अधिक परिवारों की जान जोखिम में डालने वाले युवक पर रसद विभाग टीम ने बुधवार को शिकंजा कसा। मूल बिहार के गोपालगंज निवासी मुकेश पुत्र कन्हैया तिवारी हाल निवासी ठीकरिया औद्योगिक क्षेत्र में 62.64 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाली एलपीजी को 92.36 रुपए प्रति किलो के हिसाब से अवैध रीफिलिंग कर बेचता था।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुकेश दिन में करीब पांच घरेलू सिलेंडर से कॉमर्शियल सिलेंडर की रीफिलिंग करता था। आसपास एक दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं। रीफिलिंग से हादसे की संभावना बनी रहती है। अवैध रीफिलिंग पर अंकुश लगाने के लिए मौके पर पहुंची रसद विभाग टीम ने उपयोग में आने वाले उपकरणों और सिलेंडर को जब्त किया। सूचना पर प्रर्वतन अधिकारी लालशंकर डामोर की अगुवाई में प्रवर्तन निरीक्षक गौरव सुथार, सुनील कुमार मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें 15 गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण प्राप्त हुए। मौके पर अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार 6ए के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर से मार्गदर्शन मांगा है।
बासंवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN// जनता की हुंकार: कवाई पहुंची नरेश मीणा की जन क्रांति यात्रा, फूलों और नारों से हुआ स्वागत
BIKANER // प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित