BANSWARA // गढ़ी सीआई लाइन हाजिर, विधायक से विवाद पड़ा भारी

BANSWARA

BANSWARA // विधायक से टकराव के बाद गढ़ी सीआई लाइन हाजिर, भू माफियाओं से साठगांठ के लगे थे आरोप

BANSWARA
BANSWARA

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने गढ़ी थाने के सीआई रोहित कुमार सिंह को आखिर 7 दिन बाद लाइन हाजिर कर दिया । एसपी के जारी किए आदेश के अनुसार रोहित कुमार का स्थानांतरण शिकायतन आधार पर पुलिस लाइन में किया गया है।

BANSWARA
BANSWARA

शिकायत का भले हवाला नहीं दिया लेकिन साफ तौर पर बीते दिनों गढ़ी थाने में विधायक कैलाश मीणा के धरना देने से जुड़ा मामला ही है। गढ़ी सीआई के खिलाफ विधायक ने यह आरोप लगाए थे कि वो भू माफियाओं और बजरी माफियाओं से मिले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सीआई को बिना कपड़ों के थाने से बाहर भेजने की धमकी तक दी थी। साथ ही सीआई पर जेसीबी वाले से 18 हजार और डंपर वाले से 13 हजार रुपए महीना वसूली करने का आरोप तक लगाया था।

एसपी का यह एक्शन राजनीतिक दबाव के तौर पर ही देखा जा रहा है, क्योंकि हाल ही बांसवाड़ा दौरे पर आए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने भी कहा था कि ऐसे प्रकरण प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे हैं। निश्चित ही कुछ कार्यवाही होगी। वही विधायक ने भी चेताया था कि अगर एसपी एक्शन नहीं लेते है तो मुख्यमंत्री और डीजीपी तक शिकायत की जाएगी।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

ALWAR // सावड़ी गांव में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” रैली, स्वच्छता और शिक्षा का दिया संदेश

PALI // सोजत एडीजे कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 6 आरोपियों को आजीवन कारावास और 50 हजार जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *