BANSWARA // बांसवाड़ा में उर्स के मौके पर निकला जुलूस, अमन-चैन की मांगी दुआ

बांसवाड़ा में नजर वली के 40वें उर्स पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलाद का प्रोग्राम हुआ।

इसके बाद नियाज़ का खाना खिलाया गया। दोपहर 3 बजे चादर शरीफ का जुलूस मस्जिद से निकला। यह मुख्य बाजार होते हुए डुगरा मोहल्ला से नवागांव दरगाह पहुंचा। वहां चादर पेश की गई। हाफ़िज़ इस्तियाक ने सलाम पढ़ा।
अमन और चैन की दुआ की गई। शाम को नमाजे मगरिब के बाद लंगर खिलाया गया। उर्स में बांसवाड़ा, गलियाकोट, सीमलवाड़, परतापुर, गढ़ी, सागवाड़ा और डुंगरपुर से जायरीन शामिल हुए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
TONK // धर्म आपके कर्मों से देता है पुण्य या पाप: आचार्य वर्धमान सागर