Banswara// बिना मंजूरी के बन रहा मकान किया ध्वस्त, एसडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई
बांसवाड़ा में नगर परिषद की पेराफेरी क्षेत्र में आने वाले शहर से सटी ठीकरिया ग्राम पंचायत में बिना मंजूरी के निर्मित किए जा रहे एक मकान को उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ठीकरिया में तालाब के समीप एक निजी स्कूल के मार्ग पर एक व्यक्ति लक्ष्मण पुत्र शंकरलाल की ओर से मकान निर्माण किया जा रहा था। निर्माण से पहले उसने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। इसकी षिकायत भी ग्रामीणों की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय में की गई थी। इसके बाद बुधवार को उपखंड अधिकारी रजनी माधीवाल और राजतालाब थानाधिकारी दिलीपसिंह की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान मौके पर प्रषासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस, राजस्व, पंचायतीराज विभाग के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में तालाब के समीप ग्राम पंचायत ने 146 पट्टे आवंटित कर दिए थे। तालाब के किनारे पट्टे होने के कारण प्रकरण में राज्य सरकार ने स्थगन आदेष दिए थे। इसके बाद भी उक्त व्यक्ति की ओर से भवन का निर्माण किया जा रहा था, जिसे बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया। मामले में ठीकरिया के ग्राम विकास अधिकारी प्यारेलाल सैनी ने बताया कि ग्रामीणों की षिकायत के बाद लक्ष्मण को नोटिस दिया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से भी उसे निर्माण कार्य नहीं करने को लेकर पाबंद किया था, किंतु उसने निर्माण कार्य जारी रखा। इसके चलते मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/