BANSWARA // गढ़ी राजकीय महाविद्यालय की दुर्दशा से छात्र परेशान, कक्षा संकट को लेकर ABVP ने सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा के गढ़ी में स्थित राजकीय महाविद्यालय की स्थिति दिनों-दिन चिंताजनक होती जा रही है। जहां एक ओर महाविद्यालय का नया भवन निर्माणाधीन है। वहां निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है। दूसरी ओर वर्तमान में जहां कॉलेज संचालित हो रहा है। जो कि पूर्व में एक राजकीय विद्यालय था। वहां कक्षाओं की संख्या सीमित है।

जबकि छात्र संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में प्रति वर्ष लगभग 200 छात्र अध्ययनरत हैं। लेकिन पर्याप्त कक्ष उपलब्ध न होने के कारण एक ही कक्षा में तीन-तीन वर्षों के विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। जिससे शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
इसी समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गढ़ी इकाई द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने मांग की है कि कॉलेज के वर्तमान भवन के ठीक सामने स्थित अस्पताल परिसर में बने कमरे जो इस समय खाली पड़े हैं। उन्हें अस्थायी रूप से महाविद्यालय की कक्षाओं हेतु उपयोग में लिया जाए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट