BANSWARA // बांसवाड़ा जिले के गढ़ी में अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, पुलिस जाप्ता बुलाना पड़ा; व्यापारियों ने उठाई पुनर्निर्माण और पुनर्वास की मांग

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी परतापुर नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। लेकिन अभियान के दौरान लोगों ने भारी विरोध जताया। स्थानीय लोगों का आरोप है।

हर बार गढ़ी क्षेत्र में ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। जबकि परतापुर बस्टस्टैंड की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। विरोध बढ़ने पर गढ़ी थाने से पुलिस जाप्ता बुलाना पड़ा और गढ़ी उपखंड अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी।
लोगों ने बताया कि पूर्व में प्रतीक्षालय व सरकारी दुकानों के आगे बने शेड और परकोटे तोड़े गए। लेकिन अब तक प्रतीक्षालय का पुनर्निर्माण नहीं हुआ। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है। व्यापारियों ने मांग की है वर्षों से जीविकोपार्जन कर रहे छोटे दुकानदारों को नियमित स्थान दिया जाए ताकि वे व्यवस्थित रूप सेव्यवसाय कर सकें।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // खेजड़ी कटाई से वन प्रेमियों में रोष, कार्रवाई की मांग