BANSWARA // बांसवाड़ा में सरकारी महिला टीचर की तलवार मारकर हत्या, आरोपी की कार भागते वक्त पेड़ से टकराई, नाकाबंदी जारी

बांसवाड़ा में पूर्व प्रेमी ने सरकारी महिला टीचर का तलवार से मर्डर कर दिया। टीचर बस स्टैंड पर बैठी थी। आरोपी अल्टो कार से आया था। वह कार से उतरा और टीचर के पेट में तलवार घुसा दी। हमला करने के बाद आरोपी कार में बैठकर भाग निकला। भागते वक्त उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई। ऐसे में वह कार वहीं पर छोड़ कर भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड का मंगलवार सुबह 10:30 बजे का है। घटना की सूचना पर बागीदौरा DSP और कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। बांसवाड़ा SP हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया अरथूना थाना के क्षेत्र मे जौलाना ग्राम पंचायत के तरियापाडा निवासी लीला ताबियार (36) कलिंजरा के सज्जनगढ़ ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाया महुडी में कार्यरत थीं। वे संस्कृत विषय में सेकेंड ग्रेड टीचर थीं। स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड पर बैठी थी।
उसके पूर्व प्रेमी महिपाल भगौरा ने पेट में तलवार मार कर हत्या कर दी। नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की तलाश की जा रही है। आरोपी महिपाल ने करीब दो साल पहले भी लीला पर तलवार से हमला किया था। जिस पर वो जेल गया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने ही समझौता कर इसे जेल से छूडवाया था।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रेपोर्ट