BANSWARA // NH-56 पर कलिंजरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

बांसवाड़ा जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 56 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल कलिंजरा थाने में सूचना दी। सीआई विक्रम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शिनाख्त शुरू की। मृतकों के पास से मिले आईडी कार्ड से उनके नाम और पते जुटाए।

सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय विजय कटारा और 20 वर्षीय जिगर सोलंकी दोनों कुशलगढ़ के कसारवाड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों किसी काम से बांसवाड़ा आए थे, उसके बाद वो फिर अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया और दोनों बाइक सहित ही ट्रोले के नीचे आ गए। लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला।
इसके बाद परिजनों को सूचना देकर बांसवाड़ा एमजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सीआई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रोले मालिक और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया है लेकिन ट्रोले को जब्त कर लिया है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
TONK // 30 जून को टोंक में होगा जार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह