BANSWARA // नदी में बाइक सहित बहे दो युवक, एक लापता

BANSWARA

BANSWARA // बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र में तेज बहाव में बहे दो युवक, एक ने बचाई जान, दूसरे की तलाश जारी

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – बांसवाड़ा के एक इलाके में नाला पार करते समय 2 युवक बह गए, एक ने हिम्मत जुटाई और बाहर निकला, दूसरा तेज बहाव में बह गया रेस्क्यू जारी, जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर गांव के पास एक छोटी नदी के पुल पर पानी का बहाव होने से बीती रात करीब 12 बजे दो युवक बाइक सहित बह गए।

BANSWARA
BANSWARA

इसी दौरान आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने तत्काल दानपुर थाना पुलिस को सूचना दी, मौके पर थानाधिकारी राजवीर सिंह मय जाब्ते पहुंचे लेकिन बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू रात को नहीं हो पाया। हालांकि पुलिस ने रात को ही एसडीआरएफ को सूचना दे दी थी इस कारण सुबह टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया, टीम ने बाइक को तो बाहर निकाल लिया लेकिन डूंगरा निवासी 18 साल का पप्पू पुत्र धनपाल बह गया है उसे टीम तलाश रही है।

थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पप्पू अपने दोस्त जीतू के साथ रात को घोड़ी तेजपुर से अपने साले को छोड़ने सिलियाकोट गांव में छोड़ने गए थे, वापस लौटते वक्त घोड़ी तेजपुर के पास कुंडल नदी पर पानी का बहाव तेज था उसके बाद भी बहाव में बाइक चला दी जिससे वो बह गए, जीतू ने तो जैसे तैसे कर नदी से बाहर निकलकर जान बचाई, लेकिन पप्पू बह गया फिलहाल रेस्क्यू जारी है, पप्पू घोड़ी तेजपुर में पिछले कुछ सालों से नाई का काम कर रहा था।

इधर मानसून के शुरू हुए 7 दिन ही हुए है लेकिन दानपुर थाना क्षेत्र में बहने की यह दूसरी घटना है, इसे देखते हुए पुलिस ने अपील की है कि क्षेत्र में कई छोटे बड़े नदी नाले और रपट हैं, जहां थोड़ी बारिश में ही पूल पर पानी आ जाता है। ऐसे में लोग वाहन चलाते वक्त ध्यान रखें कि बहते पानी में वाहन नहीं उतारें, पहाड़ी इलाका होने से पहाड़ों से भी पानी बहकर नालों में आता है और बहाव तेज हो जाता है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

ALWAR // माधोगढ़ शिविर में खाद्य सुरक्षा बनी प्रमुख समस्या

BIKANER // बाल संरक्षण और श्रम टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *