BANSWARA // बांसवाड़ा के परतापुर उप जिला अस्पताल की बदहाल हालत, डिलीवरी वार्ड में पानी भरने से जच्चा-बच्चा परेशान

बांसवाड़ा में परतापुर के उप जिला अस्पताल के हाल बेहाल। भारी बारिश के चलते अस्पताल में पानी घुसने से अफरातफरी मच गई सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं व विकास को लेकर भले ही बड़े बड़े वादे करती हो।

लेकिन धरातल पर तस्वीरे कुछ ओर ही बया कर रही है, बदहाली की ये तस्वीरें डराने वाली है बांसवाड़ा जिले के परतापुर chc को वर्तमान में सरकार ने इसको उप जिला स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देदिया है, लेकिन सुविधाओं की बात करे तो ये सिस्टम ओर सरकार के खोखले दावों की सच्चाई बया कर रही है।

गुरुवार रात को हुई भारी बारिश में हॉस्पिटल के सभी वार्डो में पानी घुस गया जिसके बाद बेड पर सोए मरीज इधर से उधर भागते दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट