BANSWARA // बांसवाड़ा में नाबालिग के किडनैपर ने पुलिस के सामने ब्लेड से गला काटा, इलाज जारी

बांसवाड़ा में नाबालिग लड़की के किडनैपर ने पुलिस के सामने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। पुलिस उसे आनंदपुरी सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बांसवाडा के एमजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मामला आनंदपुरी थाना क्षेत्र का है।

कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया- आरोपी 3 महीने पहले एक नाबालिग लड़की का किडनैप कर उसे गुजरात ले गया, जिसका नाबालिग के परिजनों ने आनंदपुरी थाने में मामला दर्ज कराया था। हाल ही में जिले में चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी गोपाल (23) की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग लड़की को गुजरात के राजकोट लेकर गया है।
इसकी सूचना पर पुलिस टीम मंगलवार को राजकोट के लिए रवाना हुई। पुलिस ने नाबालिग लड़की को डिटेन कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लियाऔर नाबालिग लड़की और आरोपी को लेकर पुलिस आज सुबह आनंदपुरी थाने पहुंची। जहाँ गाड़ी से उतरे ही आरोपी ने अपनी जेब से ब्लेड निकाली और गले पर वार कर लिया। पुलिसकर्मियों ने आरोपी के पास से ब्लेड छीन ली। उसे आनंदपुरी सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एमजी हॉस्पिटल में आरोपी का इलाज चल रहा है। हालांकि आरोपी की हालत खतरे से बाहर है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
CHITTORGARH // तीन साल से फरार 20 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार