BANSWARA // ग्रामीणों ने परसोलिया आडेवेला बायपास को ऊंचा और मजबूत करने की मांग की, SDM को सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा में ग्रामीणों द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गढी से परसोलिया के बिच आडेवेला नाले पर पुल निर्माण कार्य करने हेतु पुराने रपट को गिरा दिया गया है जिसके पास में आने-जाने हेतु बायपास बनाया गया है। जो बहुत निचे व संकरा बनाया गया है।

जो उक्त डामर सड़क से ग्राम परसोलिया, खरवेडा, बिलोदा, पृथ्वीपुरा के लोगो का एंव सर्वेश्वर तीर्थ स्थान पर आने वाले यात्री व स्कूल में आने वाले बच्चो का आने-जाने का एक मात्र रास्ता है। जो बायपास के निचे व संकरा होने से वाहन आना-जाना का बन्द हो गया है।
बारिश से किचड हो जाने से बायपास पुलिया निचे की ओर डाला गया है। जिससे गाडीया वहा पर चढ़ नहीं सकती है। जिस पर कंकड गिट्टी डालकर मजबुत कर उंचा करने पर ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। साथ ही बाय-पास को सही नहीं किया गया है। जिसे ग्रामीणों द्वारा सही कराने की मांग की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट