BANSWARA // गढ़ी में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर विधायक कैलाश मीणा को सौंपा गया ज्ञापन, 50 गांवों को होगा सीधा लाभ

एंकर बांसवाड़ा जिले के गढ़ी नगर व आसपास के करीबन दो दर्जन से ज्यादा गावो का प्रतिनिधि मंडल मिला। लोगों ने गढ़ी विधायक कैलाश मीणा से गढ़ी में ही उप जिला स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग सरकार की घोषणा का किया स्वागत।

नगरपालिका परतापुर गढ़ी क्षेत्र में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा के बाद से लगातार परतापुर नगरवासियों का विरोध है कि स्वास्थ्य केंद्र परतापुर में ही बनाया जाए, जिसको लेकर नगरवासियों 2 दिन पूर्व उपखंड अधिकारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोप कर अपनी मांग रखी थी।
वही कल गढ़ी क्षेत्र के आस पास के लगभग 2 दर्जन गाव का प्रतिनिधि मंडल गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के पास उनके निवास स्थान पर पहुंचकर हॉस्पिटल बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ओर बताया कि गढ़ी में हॉस्पिटल बनने से आसपास के लगभग 50 गावों को इसकी सुविधा मिलेगी वही ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में,सेनाला, आंजना, बस्सी कुशलकोट, भतार, टामटिया, जोलाना, झडस, बाडिया, बोरी,हालिया महूडा, रतनपुरा, छीकन पाड़ा ,इस्तिहाक मकरानी, दिनेश भट्ट, मानसिह राठौड़, सुरेन्द्र सिह, गोविंद सिंह, भरत नाथ रावल, नागेन्द्र सिह, बाबूलाल, हितेश सोनी, धर्मेंद्र सोनी, नयनेश टेलर, परेश टेलर, रतनलाल निनामा, विनोद कटारा, ज़ाहिर मकरानी, सरफ़राज़ खान, और फिरोज़ खान सहित गढ़ी के प्रमुख लोगो का प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट