BANSWARA // ऐरिया डोमिनेशन में कार्रवाई

BANSWARA

BANSWARA // बांसवाड़ा में ऐरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 21 गिरफ्तार, गीली नीलगिरी लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

BANSWARA
BANSWARA

बांसवाड़ा जिला SP के निर्देशन मे ऐरिया डोमिनेशन अभियान के तहत। सल्लोपाट थाना पुलिस ने कारवाही करते हुए चार टीमों का गठन कर की कार्यवाही मे खूंटीनारजी जंगल में गिली निलगिरी लकडी भरी हुयी ट्रक पकडी। ट्रक चालक वजेसिंह को उक्त निलगिरी लकडी कहां से भरी व कहां ले जाने के संबंध में पूछा तो उक्त ट्रक में निलगिरी की गिली लकडी यहां के आस पास के गांवो से भरकर फतेहपुरा गुजरात तरफ ले जाना बताया।

BANSWARA
BANSWARA

जिस पर चालक वजसिंह को उक्त गिली लकडी के परिवहन संबधी वैध कागजात व टीपी के बारे में पूछा तो परिवहन सबंधी कोई वैध कागजात व टीपी नही होना बताया। चालक वजेसिंह द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज व बिना टिपी के गिली निलगीरी की लकडी राजस्थान राज्य से गुजरात राज्य में ले जाना पाया जाने से उक्त गिली निलगीरी की लकडी से भरी हुयी ट्रक को डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही हेतू वन विभाग को सूपूर्व की गयी।

वही हिस्ट्रीशीटर रामलाल उर्फ रामु पिता मानजी जाति कटारा निवासी झांझरवा कलां थाना सल्लोपाट, खातरा पिता रावजी जाति मछार निवासी गांगड़तलाई पुलिस थाना सल्लोपाट व रमसु पिता माला जाति पटेल निवासी कालिया गांगड़तलाई थाना सल्लोपाट को पाबंद कराया गया। साथ ही सल्लोपट पुलिस ने 21 को शान्ति भंग करने पर गिरफ्तार कर पाबन्द करवाये गये।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

DUNGARPUR // सपना फाउंडेशन ने किया रक्तदान

JODHPUR // जोधपुर मंडी में मिलावटखोरी का ज़हर

CHITTORGARH // गंभीरी नदी सफाई में जुटा प्रशासन और आमजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *