Banswara// बांसवाड़ा मे वकीलों नें संभाग हटाने के विरोध मे मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बांसवाड़ा के गढ़ी क्षेत्र मे वकीलों नें संभाग हटाने के विरोध मे दिया ज्ञापन, गढ़ी उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन वकीलों नें ज्ञापन मे बांसवाड़ा को संभाग यथावत रखने की रखी मांग
गढ़ी उपखण्ड अधिकारी को वकीलों नें बांसवाड़ा को संभाग बनाये रखने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया वकीलों द्वारा दिये ज्ञापन मे बताया की संभाग मे 80% गरीब आदिवासी रहते हे जो उदयपुर जाने मे असमर्थ हे, सरकार द्वारा संभाग स्तर पर की जाने वाली परीक्षाओ के लिए उदयपुर जाने मे कई सड़क हादसे होते हे, संभाग हटाने पर राज्य व लोक सभा सीटों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, संभाग रहने से यहाँ की भौगोलिक स्थिति अच्छी होने से कई उद्योग लग सकते हे|
इस अवसर पर एडवोकेट जनार्दन पटेल, एडवोकेट अतीक अहमद, एसटी एससी छात्र संघ संभागीय उपाध्यक्ष संजय खाट, एडवोकेट राजेंद्र पाटीदार, महेश चंद्र ताबीयार विनोद डामोर कैलाश पटेल हरीश देवतरा अजय चरपोटा कैलाश खाट आदि मौजूद थे
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/