BANSWARA // बांसवाड़ा में अवैध प्रेम प्रसंग के चलते साली की हत्या, शव जंगल में दबाया, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

बांसवाड़ा में 5 जून को पुलिस थाना दानपुर को सुचना मिली कि बारी सजवानीया के जंगल मे पत्तो एवं मिट्टी में एक लाश दबी हुई पडी है। जिसका एक हाथ व पैर दिख रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच लाश को देखा तो एक 20- 25 वर्षिय लडकी की लाश होना पाया गया। आस-पास गांवो के ग्रामीणो से उक्त लाश की पहचान हेतु शिनाख्त कराई गई। लाश की पहचान नही हो पाई। लाश को मोर्चरी MGH रखवाया और जाकर शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। मृतका की लाश के फोटो की पहचान करते हुए। मृतका के परिजन MGH बांसवाडा आए।
मृतका की माता, भाई व अन्य परिजनो ने मृतका की पहचान कर हत्या का संदेह जताया। प्रार्थीया सजन मीणा उर्फ सजुडी पत्नी स्व. रामलाल मीणा निवासी जगलावदा मातासुला फला थाना पारसोला ने रिपोर्ट पेश की।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
लडकी सुखा उम्र 24 वर्ष जो कि मेरे घर से दिनांक 30 मई को दोपहर 02 बजे मुंगाना जाने निकली थी। मेरी लडकी के पास मोबाईल नही था। मेरी लडकी अलवर B.ed कर रही थी। इसलिये हमने तलाश नही की। हमारे गांव मे मोबाईल पर किसी लडकी की लाश की फोटो देखी व कपडे भी देखे। पता चला कि लाश बारी सजवानिया जंगल मे जमीन के अन्दर गाडी हुई मिली है। जिस पर दानपुर पुलिस ने कारवाही करते हुए मृतका के जीजा राजू को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट