BANSWARA // हैंडपंप घोटाले में सिर्फ एक BDO पर कार्रवाई, 16 आरोपी फिर भी जांच के दायरे से बाहर क्यों?

बांसवाड़ा के अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र में हैंडपंप घोटाले के 16 आरोपियों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगाराम ने गुरुवार को पंचायत समिति अरथूना के तत्कालीन कार्यवाहक विकास अधिकारी नरेश कुमार पंचाल को निलंबित कर दिया है।

पंचाल निलंबित काल मे अपनी उपस्थिति जयपुर मुख्यालय पर देंगे। पर सवाल ये है की इस घोटाले मे 16 आरोपियों पर केस है। कारवाही सिर्फ एक विकास अधिकारी पर ही क्यों ? जबकि इस केस मे जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी व बोरवेल कम्पनिया भी दोषी है। इसमें 6 BDO । 2 प्रधान, दोनों के कार्यकाल में 526 हैंडपंप में से 144 हैंडपंपों का डबल भुगतान हुआ था। उप प्रधान दर्शना कोठारी जिन 5 बोरवैल फमाँ को गलत तरीके से 64.48 लाख रुपए का भुगतान की किया था। उनमें से एक खुद उप के प्रधान की है। तीन अकाउंटेड नीलेश जोशी और मनोज निनामा। भरत मनात जो बाबू था लेकिन उसे नियम विरुद्ध अकाउंटेंट का चार्ज दे दिया।
चार AENA महिपाल कटारा, सुखवीर सिंह श्यामलाल चरपोटा और राम किशोर जाट। 5 बोरवैल कंपनियां, मैसर्स चामुंडा बोरवैल एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी गढ़ी, मैसर्स भगवती बोरवैल- पुराना हाउसिंग बोर्ड, निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़, मैसर्स निधि कंस्ट्रक्शन नोलीयावाडा, मेसेर्स नमोकार इंटरप्रइजेज अरथूना व तुषार ट्रेडिंग कम्पनी उदयपुर। दोषी राजेश वर्मा, रमेश की मीणा, नरेश पंचाल, देशराज विश्नोई, बहादुर ताबियार और रितेश जैन, 1 उप प्रधान वर्तमान प्रधान राजू मईड़ा और पूर्व प्रधान कल्पना कटारा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल में ‘वंदे गंगा अभियान’ के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन