Banswara// अरथूना के ग्रामीण और व्यापारियों नें हाट बाजार को बंद करने के उपखण्ड अधिकारी को MLA गढ़ी और जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बांसवाड़ा गढ़ी के अरथूना ग्रामीणों और व्यापारियो नें कस्बे के हनुमान मंदिर पर हर शनिवार को लग रहे हाट बाजार बंद कराने को लेकर SDM को गढ़ी विधायक और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया
ग्रामीणों नें बताया की हाट लगाने के बहाने बाहर से आ रहे लोग यहाँ अवैध हथियार, ड्रग्स, अफ्रीम, आदि का अवैध कारोबार कर रहे हे इतना हीं नहीं हाट बाजार के बहाने आने वाले आसमाजिक तत्व यहाँ आये दिन चोरिया कर रहे हे विगत शनिवार की रात को गांव मे एक हीं दिन मे पांच घरों मे चोर लाखो की चोरी कर गए गांव मे हाट लगने से सड़क जाम रहती हे व इस दिन महिलाओ को अकेले बाजार जाने पर आसमाजिक तत्व घिलौनी हरकत करते हे
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/