BANSWARA // बांसवाड़ा पुलिस ने NDPS केस में वांछित आरोपी को दबोचा, लंबे समय से था फरार

बरामद करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट पर आरोपी अरमान, पिता रज्जाक मोहम्मद, जाति लखारा, मुसलमान , निवासी परतापुर व रोहित उर्फ अन्ना, पिता प्रकाश जानी मगरदा भील, निवासी संतपुरा, मोहल्ला परतापुर, को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ में रवि उर्फ पिंटू, पिता शामनाथ जोगी, निवासी कच्ची बस्ती, जिला प्रतापगढ़ से खरीदना बताया।

जिस पर आरोपी रवि उर्फ पिंटू को जानकारी मिलने पर वह फरार हो गया। जिस पर गुरुवार को गढ़ी थाना अधिकारी रोहित कुमार ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी।
इस मामले में फरार आरोपी रवि उर्फ पिंटू नाथ को केंद्रीय कारागार उदयपुर से गिरफ्तार किया गया। जो अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश करने पर जैसी के आदेश पर जिला कारागृह बांसवाड़ा में जमा कराया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर: ऑपरेशन आग के तहत दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद