BANSWARA // रिजल्ट को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दो छात्र गुटों में मारपीट, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

बांसवाड़ा जिले के एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में दो ग्रुप में हुई झड़प स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी उसमे एक युवक शामिल नहीं हुआ और उसे रोकने को लेकर झड़प हुई जिसके बाद मामला तनावपूर्ण हो गया। जिला प्रशासन, पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन मौके पर पहुंचा, और स्टूडेंट्स से पूछताछ की।

बीजेपी की ABVP विंग भुई समय पर वह पहुंची। जिसके बाद प्रशासन ने कॉलेज के सभी गेट बंद कर दिए और विवाद में शामिल स्टूडेंट्स के साथ बंद कमरे में बातचीत की। यह बातचीत अभी भी जारी है। अब तक यह जानकारी सामने आई है कि कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी किसी समुदाय विशेष के युवक को धरने में शामिल होने को कहा लेकिन वह शामिल नहीं हुआ। जब वह युवक बाहर गया और कुछ अन्य साथियों को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचा। जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
तभी सदर थाने से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया। इस मामले में DSP श्याम सिंह ने अब तक की जानकारी दी और कहा की दोनों पक्षों से बात की है वो थाने में आकर रिपोर्ट देंगे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BHARATPUR // सेना के सम्मान में भरतपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
ALWAR // महिला सशक्तिकरण की दिशा में अलवर में जागरूकता कार्यशाला