Banswara// बांसवाड़ा मे नौगांमा क्षेत्र मे तीन मंदिरो मे हुई चोरी, ग्रामीणों नें जताया आक्रोश

बांसवाड़ा मे कलिंजरा थाने के नौगांमा क्षेत्र मे एक हीं रात मे तीन मंदिरो मे हुई चोरी, नौगांमा क्षेत्र के अम्बामाता मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और जैन मंदिर चोरो ने सोने चांदी की सामान चुराए , मंदिरो की चोरी को लेकर ग्रामीणों नें आक्रोश जताया , चोरो को पकड़ने को लेकर ग्रामीणों नें सड़क पर किया प्रदर्शन , चोरी वारदात के बाद बागीदोरा डिप्टी और कालिंजरा sho मोके पर पहुचे , ग्रामीण को समझाया और 24 घंटे मे चोरो को पकड़ने का आश्वासन दिया ,
बता दे की अम्बामाता मंदिर से एक किलो पांच सौ ग्राम की चादी की मूर्ति, सोने की चेन, पालकी, जेन मंदिर मे चादी के कलश, छत्र, चवर पालकी वही लक्ष्मी नारायण मंदिर मे चादी के छत्र और पालकी चोरी हुई
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/