BANSWARA // अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने दी दबिश, एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत 303 अपराधी गिरफ्तार

BANSWARA – जिले मे दो दिवसीय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत कि गई कार्रवाई। कार्रवाई के दौरान कुल 303 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया।
यह कार्रवाई SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा के सुपरविजन में समस्त थानो द्वारा कुल 60 टीमो का गठन कर 264 पुलिस कर्मियों द्वारा 502 स्थानो पर दबिश देकर कुल 303 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में सामान्य व विशेष अधिनियम में कुल 52 प्रकरण दर्ज किये गये।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
आर्म्स एक्ट में 1 प्रकरण और आबकारी अधिनियम में कुल 42 प्रकरण दर्ज कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। धुम्रपान अधिनियम में 05, ध्वनि नियंत्रण अधिनियम में 4, हत्या/हत्या का प्रयास, लुट, डकैती आदि जघन्य अपराध में 3 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया,
स्थाई वारन्टी 20, एनआई एक्ट में 7 स्थायी वारंटी सीआरपीसी में वांछित 1, गिरफ्तारी वारण्ट के अंतर्गत 73 वांछित अपराधियों, सामान्य प्रकरणो में कुल 16, धारा 129/170 बीएनएसएस में 158 और वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डिजे) पर नियंत्रण हेतु 8 वाहनो को जब्त किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // गवर्नमेंट स्कूल तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ के चुनाव हुए संपन्न
KHAIRTHAL-TIJARA // भिवाड़ी में प्रथम मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल का आयोजन
Alwar//आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियाँ हुई सतर्क
Alwar//श्री श्याम परिवार समिति द्वारा श्याम वंदना का भव्य महोत्सव
Jaipur//ताश पत्ती से जुआं खेलने हुए 16 लोगों को किया गिरफ्तार