Banswara//बांसवाड़ा साइबर थाना पुलिस ने की बड़ी कारवाही

Banswara//यश बैंक बांसवाड़ा के डिप्टी मैनेजर मेगनेश जेन व पूर्व बैक कर्मचारी दिव्यांशु सिंह को किया गिरफ्तार
Banswara//11 परिचितों के खाते खुलवाकर उसमे करते थे ठगी की रकम जमा 11 राज्यों से लोगो के 12 करोड़ 80 लाख ठगे जिला साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यस बैंक बांसवाड़ा के उप शाखा प्रबंधक मेगनेश जैन और बैंक के पूर्व कर्मचारी दिव्यांशु सिंह को गिरफ्तार किया है। पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड परतापुर निवासी अमन कलाल है, जो पहले से ही साइबर अपराधों में सक्रिय था। उसने बैंक से जुड़े दिव्यांशु और मेगनेश को अपने साथ जोड़कर
Banswara//ठगी का नेटवर्क खड़ा किया।ठगी की रकम में से मोटा कमीशन देकर दोनों को साथ मिलाया। साइबर ठगों ने विभिन्न राज्यों के लोगों से ऑनलाइन डराने-धमकाने, झूठे निवेश, टेलीग्राम चैनलों के जरिए कमाई का झांसा देकर ठगी की। ये लोग पीड़ितों से रकम लेकर उसे बांसवाड़ा स्थित यस बैंक में पहले से खुलवाए गए निष्क्रिय खातों में डलवाते थे। इसके बाद इन खातों से फर्जी चेक और हस्ताक्षरों के जरिये नकद विड्रॉल कर लेते थे। ठगी का ज्यादातर पैसा पहले अमन के निजी खाते में आता था, जहां से खाताधारकों के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया जाता था। फिलहाल मुख्य आरोपी अमन फरार है। परतापुर में अमन को वर्जिश के नाम से भी जानते हैं। घर पर बीज भंडार की दुकान है। वह ग्रेजुएट है। कुछ समय पहले पढ़ाई के लिएअहमदाबाद भी गया थाजांच में सामने आया कि वर्तमान उप शाखा प्रबंधक मेगनेश जैन की मिलीभगत से फ्रीज किए बैंक खातों को बिना उच्च अनुमति के अनफ्रीज कर ठगी की रकम चेक से निकाल ली। ये रकम बाद में हवाला चैनल के जरिये दुबई भेजी गई। बैंक से इन खातों में आने वाले रुपयों को हर बार 5 से 6 व्यक्ति ही लेने आते थे। खास बात यह है कि कभी भी इन खातों से एक साथ 10 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन नहीं किया, ताकि ऑडिट न हो और कोई संदेह न हो। इन व्यक्तियों के हवाला से जुड़े होने के इनपुट मिले हैं। कैश दुबई भेजने की आशंका इसलिए ज्यादा है, क्योंकि अमन और उसकी पत्नी पिछले महीने दुबई भी गए थे बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
khairthal//भिवाड़ी एडीएम के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन।