Banswara//बांसवाड़ा आखातीज पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने देंगे, कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

Banswara

Banswara//बांसवाड़ा आखातीज पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने देंगे, कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

Banswara
Banswara

Banswara// परतापुर बेणेश्वर लोक विकास संस्थान ने बाल विवाह मुक्त बांसवाड़ा अभियान के तहत ग्रीन फील्ड स्कूल में वार्ता आयोजित की।

Banswara//निदेशक यतिन उपाध्याय ने कहा कि जिला प्रशासन, 1098 और संस्थान का संयुक्त प्रयास है कि इस अक्षय तृतीया पर बांसवाड़ा जिले में एक भी बाल विवाह न हो। उपाध्याय ने बताया कि देशभर में 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने के उद्देश्य से चल रहे ‘चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ अभियान के तहत संस्थान, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोगी संगठन के रूप में काम कर रहा है। 2023-24 में संस्थान ने जिले में 22 बाल विवाह रुकवाए हैं। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दिलीप रोकड़िया ने बताया कि संगठन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 2023-24 में जिले में 124 बाल विवाह रुकवाए हैं। कार्यक्रम में 1098 के कोऑर्डिनेटर कमलेश बुनकर ने बताया कि बाल विवाह निषेधअधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह कराना या उसमें सहयोग करना दंडनीय अपराध है। इसमें दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। संस्थान ने विश्वास जताया कि इस प्रयास से जल्द ही बांसवाड़ा को बाल विवाह मुक्त घोषित करना है
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Jaipur//जयपुर के जवाहर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *