Banswara// अपने ही सास की हत्या के आरोपी ने गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर की फायरिंग , जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

बांसवाड़ा शहर में पिछले शनिवार को अगरपुरा में अपने घर के बाहर बैठी महिला को गोली मारने के आरोपी ने शुक्रवार शाम पुलिस पर उस समय फायरिंग कर दी के, जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अगरपुरा क्षेत्र में पिछले शनिवार को घर के बाहर बैठी महिला नंदा को गोली मारने और उपचार के दौरान मौत होने के मामले के मुख्य आरोपी अजय भोई के शुक्रवार को रतलाम मार्ग पर पांच नंबर पंप हाउस के पास होने की सूचना मिली। इस पर राजतालाब थाना पुलिस की टीम थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर खुद को बचाने के लिए आरोपी अजय ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इससे बचते हुए पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी अजय के दाहिने पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपी को पकड़ा और उसे लेकर जिला अस्पताल लाई। यहां उसका उपचार किया जा रहा है।
यह था मामला गत शनिवार रात अगरपुरा क्षेत्र में घर के बाहर बैठी महिला नंदा पर मोटर साइकिल पर आए दो युवकों में से एक अजय भोई ने दो राउंड फायर कर दिया था। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उदयपुर रैफर किया था। इसके बाद मंगलवार को नंदा की मौत हो गई थी।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356