BAGRU // 17 सितम्बर से राज्यभर में सेवा पखवाड़ा

BAGRU

BAGRU // गांव चलो एवं शहर चलो अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन

BAGRU
BAGRU

जयपुर से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेशभर में 17 सितम्बर से ‘गांव चलो अभियान एवं शहर चलो अभियान’ के तहत ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया जाएगा।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में आयोजित किया जाएगा।

https://x.com/rajsthan15735

बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने इसे ‘ग्राम स्वराज एवं समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल’ बताया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचे और विकास कार्यों को गति मिले।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

इन शिविरों में आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियाँ हैं:

  • पात्र लाभार्थियों के आवेदन एवं योजनाओं से जोड़ना

  • स्वास्थ्य जांच शिविर

  • विद्यालयों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण

  • किसानों को बीज मिनी किट वितरण

  • स्वच्छता अभियान एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत

  • बेसहारा पशुओं की पकड़ने की व्यवस्था

  • लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण

  • सड़कों की मरम्मत एवं रखरखाव

डॉ. वर्मा ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा न केवल योजनाओं को गांव और शहर तक पहुंचाएगा, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता की भावना को भी प्रबल करेगा। इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा और अंत्योदय का प्रण साकार होगा।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

बगरू से ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट

https://youtube.com/live/zeAwK77poiM?feature=share

BARAN // अयोध्या में डॉ. मर्मिट का 84वाँ रक्तदान

SAWAI-MADHOPUR // सवाई माधोपुर में BJP का संयुक्त कार्यशाला आयोजन

SAWAI-MADHOPUR // सवाई माधोपुर में BJP का संयुक्त कार्यशाला आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *