BAGRU // हर परिवार की उन्नति के लिए भजनलाल सरकार प्रतिबद्ध – डॉ कैलाश वर्मा

बगरू स्थित राजकीय महाविद्यालय में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा विशाल “कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर” का आयोजन किया गया।शिविर में विनिर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा आदि क्षेत्रों की लगभग 60 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर सैकड़ों युवाओं का साक्षात्कार किया और योग्यतानुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने शिविर में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि “हर युवा कौशल, हर हाथ को रोजगार और हर परिवार की उन्नति के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है डॉ. वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया।शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवा उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, भाजपा मंडल अध्यक्षगण, पार्टी पदाधिकारी एवं अनेक युवा साथी भी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बगरू से ओमप्रकश की रिपोर्ट
TONK // टोंक में हरियालो राजस्थान अभियान पर बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा