BADMER // पानी की टंकी में मिले चार शव: बाड़मेर के शिव क्षेत्र में एक ही परिवार के लोगों की संदिग्ध मौत, हादसा या आत्महत्या?

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र की धनानी मेघवालों की ढाणी में मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव पानी के टांके में मिले, जिससे गावं में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शिवराम पुत्र नगाराम, उसकी पत्नी कविता, दो बेटे बंजरग और रामदेव शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन भी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है और मामले की जांच जारी है पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पुरे मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराम मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही काम से लौटकर गांव आया था। मंगलवार शाम जब घर के आसपास कोई हलचल नजर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने घर जाकर देखा तो चारों के शव घर के पास बने पानी के टांके में मिले। इस मंजर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी मिलने के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बता दे की शवों को टांके से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पूरे गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या जैसी कोई साजिश।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
BIKANER // जस्टिस मदन गोपाल व्यास बने रेरा ट्रिब्यूनल चेयरमेन