BADI // बाड़ी: भामाशाह डॉ. केशव चंद्र मंगल की तृतीय पुण्यतिथि पर आश्रम में सेवा, प्रवचन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

बसेड़ी रोड स्थित अपना घर आश्रम बाड़ी को ईश्वरीय सेवा में समर्पित भूमि दान करने वाले दानवीर,भामाशाह, समाज सेवा में समर्पित डॉक्टर केशव चंद्र मंगल(अमेरिका) बाड़ी वाले तृतीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर मंगलवार को आश्रम परिसर में श्रद्धा भक्ति एवं सेवा भाव के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर अपना घर परिवार की ओर से आश्रम में निवासरत महिला एवं पुरुष समस्त142 प्रभुजनों के लिए अपना घर आश्रम की ओर से भोजन प्रसादी, प्रवचन, शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

अपना घर संरक्षक एवं महिला आश्रम प्रमुख कमलेश गर्ग आर्य एवं अध्यक्ष सुनील गर्ग(कंपनी परिवार)ने डॉ. केशव चंद्र मंगल के जीवन मूल्य, सेवा संकल्प, समाज की प्रति सेवा भाव, समर्पण को याद किया।कार्यक्रम में अपना घर आश्रम के प्रभुजी, अपना घर सेवा समिति पुरुष एवं महिला इकाई अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष लता मंगल,विमला गर्ग, कुसुम मित्तल, संजू गोयल,सचिव हरिओम सिंघल, विष्णु महेरे संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्यगण,आश्रम पदाधिकारी सचिव बंटू गर्ग नादनपुर वाले, विनोद गोयल कोषाध्यक्ष, मनोज मोदी,पप्पू बागथर वाले, राकेश गर्ग, बनवारी गर्ग, सदस्यगण ,सेवा साथियों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट