BADI // धौलपुर: आठ महीने से फरार इनामी बदमाश रवि गुर्जर गिरफ्तार, लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद

आठ महीने से फरार चल रहे 15हजार का इनामी बदमाश को बाड़ी थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर किया।पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किया है।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया, कि 5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में आरोपी रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था।जबकि अन्य सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय इनपुट के आधार पर मंगलवार की शाम शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 315 बोर का एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया आरोपी रवि गुर्जर कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर का साला है। जगन गुर्जर के साथ मिलकर इसने धौलपुर और करौली जिले में हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी और फायरिंग जैसे संगीन अपराध किए है। चार थानों में इसके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर पुलिस ने ब्लाइंड केस का किया खुलासा
BIKANER // बीकानेर में बीएलओ और सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण आयोजित