BADI // बाड़ी में ततैया अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी, सात उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

BADI

BADI // बाड़ी में डिस्कॉम की ततैया टीम की बड़ी कार्रवाई, बिजली चोरी करते 7 लोग पकड़े गए, ₹2 लाख से अधिक जुर्माना

BADI
BADI

डिस्कॉम द्वारा राजस्थान विद्युत वितरण निगम की कमांडर आरती डोगरा के निर्देश पर जिले में पिछले एक महीने से ततैया अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सभी डिविजनों में ततैया टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस नवाचार अभियान का नेतृत्व धौलपुर अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा कर रहे हैं। डिस्कॉम के सहायक अभियंता आरडी मीणा ने बताया कि ततैया टीम ने महाराज बाग कॉलोनी और संत नगर रोड की गलियों में कार्रवाई की। वहां से सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

BADI
BADI

पकड़े गए चोरों में दो ऐसे उपभोक्ता हैं जो सीधे चोरी की बिजली से एयर कंडीशनर चला रहे थे। अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह नवाचार किया गया है। इसमें पीले हेलमेट में बिजली के कर्मचारी विद्युत चोरी पकड़ने में संगठित रूप से काम कर रहे हैं। ड्रोन की सहायता से छतों से गुजरने वाली लाइन पर बिजली चोरी का पता लगाया जाता है।

इस अभियान का असर यह हुआ है कि एक महीने में जिले के हर ब्लॉक पर बिजली कनेक्शन के लिए फाइलों की संख्या बढ़ी है। कार्यालय से तीन दिन में कनेक्शन दिया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान एईएन आरडी मीणा,सिटी जेईएन जगदीश मीणा,ग्रामीण जेईएन कुलदीप शर्मा,एईएन विजिलेंस मयंक भार्गव एवं डिस्कॉम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

BHARATPUR // भरतपुर में नदी में डूबने से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *