BADI // बाड़ी में डिस्कॉम की ततैया टीम की बड़ी कार्रवाई, बिजली चोरी करते 7 लोग पकड़े गए, ₹2 लाख से अधिक जुर्माना

डिस्कॉम द्वारा राजस्थान विद्युत वितरण निगम की कमांडर आरती डोगरा के निर्देश पर जिले में पिछले एक महीने से ततैया अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सभी डिविजनों में ततैया टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस नवाचार अभियान का नेतृत्व धौलपुर अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा कर रहे हैं। डिस्कॉम के सहायक अभियंता आरडी मीणा ने बताया कि ततैया टीम ने महाराज बाग कॉलोनी और संत नगर रोड की गलियों में कार्रवाई की। वहां से सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

पकड़े गए चोरों में दो ऐसे उपभोक्ता हैं जो सीधे चोरी की बिजली से एयर कंडीशनर चला रहे थे। अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह नवाचार किया गया है। इसमें पीले हेलमेट में बिजली के कर्मचारी विद्युत चोरी पकड़ने में संगठित रूप से काम कर रहे हैं। ड्रोन की सहायता से छतों से गुजरने वाली लाइन पर बिजली चोरी का पता लगाया जाता है।
इस अभियान का असर यह हुआ है कि एक महीने में जिले के हर ब्लॉक पर बिजली कनेक्शन के लिए फाइलों की संख्या बढ़ी है। कार्यालय से तीन दिन में कनेक्शन दिया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान एईएन आरडी मीणा,सिटी जेईएन जगदीश मीणा,ग्रामीण जेईएन कुलदीप शर्मा,एईएन विजिलेंस मयंक भार्गव एवं डिस्कॉम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
BHARATPUR // भरतपुर में नदी में डूबने से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत